¡Sorpréndeme!

World Cup 2023 Final: 10 सेकेंड की Ad के लिए लाखों रुपए का खर्चा | India vs Aus | वनइंडिया हिंदी

2023-11-18 23 Dailymotion

आखिर वो पल बस आ ही गया जिसको हर भारतीय खासतौर पर क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार था.19 नवंबर को India and Australia के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए हर हिंदुस्तानी तैयार है. इंडिया के तीसरे World Cup के लिए हर कोई प्रार्थना कर रहा है. हररोज क्रिकेट की पिच पर नए नए रिकॉर्ड्स टूट रहे हैं. उधर, इस वर्ल्ड कप में टीवी और डिजिटल वर्ल्ड पर भी नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल में व्यूवरशिप का रिकॉर्ड भी टूटा. इस मैच को तकरीबन 5.3 करोड़ लोगों ने देखा. इसके बाद मैच के दौरान विज्ञापनों के रेट में जबरदस्त उछाल आया है. तो वर्ल्ड कप के दौरान एडवरटाइजिंग वर्ल्ड में क्या कुछ चल रहा है..चलिए जानते हैं..

#worldcup #worldcup2023 #worldcupfinal
#indiavsaustralia #viratkohli #rohitsharma #Ahmedabad #narendramodistadium #disneyhotstar #worldcuplive
~PR.93~GR.125~HT.96~